बहराइच: फूस के मकान में आग लगने से डेढ़ वर्षीय बालक की जलकर मौत
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के देव रायपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के मकान में आग लगने से डेढ़ वर्ष के मासूम की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम देव रायपुर निवासी प्रकाश के मकान में मंगलवार दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। परिवार के लोग घर के अंदर से सामान निकालने में लग गए। तभी आग की चपेट में आकर सौरभ (डेढ़) झुलस गया। उसे परिवार के लोग सीएचसी ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया गया है। लखनऊ ले जाते समय रात आठ बजे बालक की मौत हो गई। सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बालक की मौत आग में झुलस कर हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -सीआरपीएफ दिवस के 85वें समारोह में 2620 पदक विजेता शामिल, अशोक चक्र व वीर चक्र से हुए सम्मानित
