बहराइच: बाघ के हमले से युवक की मौत, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव, परिवार में कोहराम
बहराइच, अमृत विचार। जिले के सुजौली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का बाघ ने हमला कर निवाला बना लिया। उसका क्षत विक्षत शव जंगल के निकट मिला है। पुलिस ने खोपड़ी और धड़ एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के सुजौली ग्राम पंचायत के मजरा नौसर कोठी गांव निवासी जुगल (27) पुत्र नरेश तीन दिन पूर्व घर से खेत के लिए निकला था, लेकिन वापस वह घर नहीं पहुंचा। परिवार के लोग युवक की तलाश कर रहे थे। बुधवार सुबह 11:00 गांव निवासी राम आधार के खेत से 100 मीटर दूर जंगल के निकट जुगल का क्षत विक्षत शव मिला। मौके पर खोपड़ी और पैर के कुछ अंग ही मिले। जबकि अन्य शरीर को बाघ खा चुका था। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता ने पुलिस के साथ वन विभाग को दी।
प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे। वन कर्मियों ने बाघ के हमले में मौत की बात कही। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सिर्फ खोपड़ी और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा मिली है। कपड़े से परिवार के लोगों ने पहचान की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डीएफओ बी शिव कुमार ने बताया कि मौत हुई है। परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: अंबेडकरनगर: होली पर परिवहन विभाग ने कसी कमर!, 13 अतिरिक्त बसों का 22 मार्च से होगा संचालन
