अमरोहा : अश्लील एवं आपत्तिजनक डीजे पर गाने बजाने पर होगी कार्रवाई, एसपी ने सीओ-थाना प्रभारियों के साथ की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते एसपी कुवंर अनुपम सिंह

अमरोहा, अमृत विचार। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। कहा कि डीजे पर अश्लील एवं आपत्तिजनक गाना चलाने वालों पर कार्रवाई करें। कहा कि होली पर यदि अश्लील गाने चलाए जाते हैं तो उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में सभी सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिए हैं कि होली त्यौहार को शांति एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराया जाए। कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में ध्यान दें कि होली पर कोई भी अश्लील गाने डीजे पर न बजाए। यदि शिकायत मिलती है तो कठोर कार्रवाई करें। थाना प्रभारी सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दें। 

इसके बाद सभी थाना प्रभारियों ने डीजे संचालकां के साथ बैठक कर होली त्यौहार पर डीजे पर आपत्तिजनक एवं अश्लील किस्म के गाने न बजाने के निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारियों ने सभी डीजे संचालकों एवं उपयोगकर्ता को हिदायत दी है कि होली त्यौहार पर आपत्तिजनक भड़काऊ और अश्लील गाने न बजाये जाए। जिससे कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। आपत्तिजनक एवं अश्लील गाने बजाने पर डीजे संचालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें :अमरोहा लोकसभा सीट पर किसी एक दल का नहीं रहा गढ़, हर बार चौंकाने वाले परिणाम आए



संबंधित समाचार