Lok Sabha Elections 2024: अपना दल (क) फूलपुर समेत इन तीन सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। अपना दल (कमेरावादी) 'इंडिया' गठबंधन के साथ मिलकर तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगा। यह फैसला पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अध्यक्षता में हुई अपना दल (कमेरावादी) की केंद्रीय कार्य समित की बैठक में लिया गया है। 

अपना दल (क) के कार्यकारणी ने यूपी की तीन लोकसभा सीट फूलपुर, कौशंबी, और मिर्जापुर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच खटपट की खबर सामने आई थी. टिकट वितरण से नाराज़ होकर पल्लवी ने सपा के सिर्फ एक प्रत्याशी को पीडीए के नाम पर वोट किया था।

यह भी पढ़ें:-पति निक जोंस और बेटी मालती संग रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची प्रियंका चोपड़ा

संबंधित समाचार