भुखमरी के भारी संकट का सामना कर रहा सूडान, कुपोषण से बच्चों की हो रही मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संयुक्त राष्ट्र। सूडान की सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच लगभग एक साल से जारी संघर्ष के कारण इस अफ्रीकी देश को दुनिया के सबसे भयावह भुखमरी संकट का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के कार्यालय ने यह चेतावनी दी है। इसने चेताया कि कुपोषण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और बच्चों की मौत हो रही है। 

मानवीय अभियान की निदेशक इडेम वोसोरनू ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया कि सूडान की एक तिहाई आबादी - 1.8 करोड़ लोग - पहले से ही गंभीर खाद्य असुरक्षा का सामना कर रही है। उन्होंने चेताया कि मई आने तक पश्चिमी दारफुर क्षेत्र में भुखमरी के हालात और खराब हो सकते हैं। 

वोसोरनू ने कहा, ‘‘एक हालिया आकलन से पता चला है कि उत्तरी दारफुर के अल फशर स्थित जमजम शिविर में हर दो घंटे में एक बच्चे की मौत हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साझेदारों को आशंका है कि आने वाले हफ्तों और महीनों में क्षेत्र में लगभग 2,22,000 बच्चे कुपोषण से मर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में भारत के साथ काम कर रहे हैं : जो बाइडेन प्रशासन 

 

संबंधित समाचार