बाराबंकी: यहां नहीं नजर आते 'धरती के भगवान', वार्ड ब्वॉय देते हैं मरीजों को दवा! जानिए मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रामभरोसे चल रहा राजकीय यूनानी चिकित्सालय!, कभी भी हो सकती है बड़ी जनहानि!  

सतरिख, बाराबंकी: अमृत विचार। राजकीय यूनानी चिकित्सालय सतरिख में चिकित्सक की कुर्सी खाली रही। वार्डबॉय मरीज का इलाज करता रहा। कुछ मरीजों को बगैर इलाज के भी लौटया जा रहा है। इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नहीं हैं। लोगों का कहना है कि इस यूनानी चिकित्सालय का यही हाल है। यहां आए दिन डाक्टर और स्टाफ नदारद रहता है।

सतरिख में सीएचसी के पीछे राजकीय यूनानी चिकित्सालय संचालित है। जिसे आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर भी बना है। गुरुवार की दोपहर वार्डबॉय जसवंत मरीज का इलाज कर रहे थे। सरायं अकबराबाद गांव निवासी राम लल्लन, राम सिंह इलाज के लिए पहुंचे तो उन्हें डॉक्टर मौजूद नहीं मिली। वार्ड बॉय ने बताया कि डाक्टर नहीं है। पर्चा देखकर उसने राम लल्लन को खांसी की दवाई दी। इसके पहले जसवंत कई अन्य मरीजों का इलाज कर चुके थे। 

राम लल्लन का कहना है कि वह दो दिन पहले भी अस्पताल आए थे। डाक्टर नहीं थे। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुशील चौधरी ने बताया कि सतरिख अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट का तबादला शरीफाबाद अस्पताल हो गया है। इसलिए सतरिख में एक डाक्टर और एक वार्डबॉय ही तैनात हैं। हम इसकी जांच करेंगे की डाक्टर ड्यूटी पर क्यों नहीं पहुंचीं।

यह भी पढे़ं: रायबरेली के युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या, प्रयागराज के मांडा नदी के किनारे फेंकी लाश, एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

संबंधित समाचार