Mahoba News: जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा मरीज...डॉक्टर ने लात-जूतों से पीटा, इस बात से बौखलाए
महोबा में जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीज को डाक्टर से लात जूतों से धुना
महोबा, अमृत विचार। जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए डाक्टर के पास पहुंचे एक मरीज द्वारा ऊंची आवाज में बोलने पर डाक्टर आग बबूला हो गया और उसने अपनी कुर्सी से उठाकर सामने कुर्सी में बैठे मरीज को मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया और लात जूतों से उसकी धुनाई कर दी।
इसके बाद भी गुस्सा शांत न होने पर डाक्टर मरीज को घसीटते हुए ओपीडी से बाहर तक ले गया, इस घटना से ओपीडी में अफरा-तफरी मच गई। डाक्टर की इस करतूत से अब मरीज भी जिला अस्पताल में जाने से डरने लगे हैं।
पीड़ित मरीज ने घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की है। डीएम ने मामले की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी आशाराम को सौंप दी है। उधर, सोशल मीडिया में डाक्टर द्वारा लात जूतों से की जा रही पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
शहर के गांधीनगर निवासी निक्की पुत्र जगदम्बा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह ओपीडी में डा. आरपी सिंह के केबिन में दिखाने के लिए गया था। जहां पर डाक्टर ने अस्पताल में आ जाने की बात कहकर देखने से मना कर दिया, इसका विरोध करने पर डाक्टर ने कुर्सी से उठकर मारपीट शुरू कर दी और जमीन पर गिराकर लातों, जूतों से पिटा और इसके बाद घसीटकर ओपीडी से बाहर युवक को ले गया।
पीड़ित ने सरेआम की गई पिटाई की जांच कराए जाने की मांग की गई है। उधर, सरेआम एक डाक्टर द्वारा ओपीडी से मरीज को घसीट कर बाहर तक ले जाता देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया। डाक्टर द्वारा मरीज को काफी दूर तक घसीटा देखकर अस्पताल में मौजूद लोग डाक्टर की इस अभद्रता से खासा नाराज हैं और डाक्टर की किरकिरी हो रही है।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने डाक्टर द्वारा इस तरह की हरकत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच सौंप दी है। सीएमओ ने डीएम के आदेश पर जांच शुरु कर दी है, मरीज के बयान दर्ज किए गए।
सीएमओ का कहना है कि डाक्टर ने इस तरह का व्यवहार क्यों किया, इस पर डाक्टर से बात कर उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। यदि जांच में घटना सत्य पाई जाती है तो अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
विवादों में बने रहते हैं डा. आरपी सिंह
जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर आरपी सिंह अक्सर विवादों में बने रहते हैं। बुधवार को शहर की रहने वाली एक आमना खातून नाम की मरीज डाक्टर के चेयम्बर में पर्चा लेकर उपचार करने के लिए पहुंची। डाक्टर साहब ने बाहर की करीब 1800 रुपये की दवाएं लिख दी।
महिला मरीज ने गरीबी का हवाला देते हुए बताया कि वह इतनी महंगी दवाएं नहीं खरीद सकती है। डाक्टर इससे भी नाराज हो गए और दूसरी जगह इलाज कराने की बात कहकर मरीज को भगा दिया। महिला ने इसकी शिकायत सीएमओ आशाराम से कर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...गोकशी करने वाले एक के पैर में लगी गोली, साथी भी गिरफ्तार
