पीलीभीत: व्यय प्रेक्षकों ने बैठक कर प्रभारी अधिकारियों से ली जानकारी, लोकसभा चुनाव से जुड़े दिए ये निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्यय प्रेक्षकों ने विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त किए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निष्पक्ष रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। 

गांधी सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में व्यय प्रेक्षक सुब्रनिल दास एवं दिनेश बिसेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने जनपद में निर्वाचन सबंधी अब तक की गई तैयारियों के बारे में बताया। उन्होने जनपद की भौगोलिक स्थिति, मतदेय स्थलों, मतदान केंद्रों, स्वीप कार्यक्रम, प्रशिक्षण, ईवीएम, कंट्रोलरूम व्यवस्था की जानकारी दी। प्रेक्षकों ने प्रभारी अधिकारियों को निष्पक्ष कार्य करने के साथ आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करने के निर्देश दिए। 

व्यय प्रेक्षकों ने अब तक की गई तैयारियों को संतोषजनक बताते हुए वीडियोग्राफी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि वीडियो रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। व्यय लेखा टीमों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यय लेखा जोखा सुरक्षित और सुव्यवस्थित रखा जाए। प्रत्याशियों के खर्चे का मदवार रिकार्ड रखा जाए। 

प्रेक्षकों ने उड़नदस्ता टीम के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि टीमों को जो भी कार्य दिए गए हैं, उन्हें पूरी जिम्मेदारी के साथ के निर्वहन करें। यदि कहीं पर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाए। एमसीएमसी कमेटी, पेड न्यूज की निगरानी, सोशल मीडिया निगरानी टीम के बारे में भी जानकारी ली। 

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि एमसीएमसी टीम का गठन किया जा चुका है तथा न्यूज चैनल के समाचार, पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। बैठक में एडीएम न्यायिक अजीत परेश समेत प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: शावकों संग घूम रही बाघिन, सुरक्षा के लिए लगवाए गए बैरियर, लालपुल के पास है चहलकदमी 

संबंधित समाचार