बरेली: समय पर जांच कराने से कैंसर के खतरे को किया जा सकता है कम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस के पीरियोडोंटिक्स विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया

बरेली, अमृत विचार। वर्ल्ड ओरल हेल्थ के उपलक्ष्य में बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस के पीरियोडोंटिक्स विभाग ने कॉलेज परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें मुंह के कैंसर की प्रारंभिक पहचान एवं रोकथाम पर व्याख्यान हुआ। विशेषज्ञों ने कैंसर के लक्षणों की पहचान, रोकथाम एवं इलाज के उपायों पर चर्चा की। साथ ही महिलाओं के सशक्तीकरण का भी संदेश दिया।

मुख्य अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल रहे। अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यजीत नायक ने की। इस दौरान रेडियोथेरेपिस्ट डॉ. रश्मि शुक्ला ने कैंसर की प्रारंभिक पहचान के महत्व पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन अग्रवाल ने कैंसर के उपचार को लेकर विस्तृत जानकारी दी। महिला सशक्तीकरण पर व्याख्यान डॉ. सुमन यादव ने दिया। मुख्य समन्वयक डॉ. रिका सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। इस संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। बताया गया कि समय पर जांच कराने से काफी हद तक कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। संचालन प्रशासनिक अधिकारी सीएस कांडपाल ने किया। डॉ. मानवी अग्रवाल, डॉ. जयश्री गर्ग, डॉ. प्रेरणा अग्रवाल, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. अशुतोष अग्रवाल, डॉ. गीतिका कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली : होली पर रंगों से बालों और त्वचा का कैसे करें बचाव?, जानिए विशेषज्ञ की राय

संबंधित समाचार