Kanpur Ghatampur Murder: सेल्समैन की गोली मारकर हत्या...गांव के बाहर खेत में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर के घाटमपुर में सेल्समैन की गोली मारकर हत्या
कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थानाक्षेत्र के जलाला गांव में सेल्समैन की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को गांव के ही पास एक खेत में फेंका गया है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम व पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक के भाई ने कैंटीन संचालकों पर लगाया हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल अभी इसकी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जलाल गांव निवासी आनंद उर्फ राजा भदोरिया उम्र 30 वर्ष पिता यश करण सिंह श्रीनगर थाना रेवना स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। परिजनों ने बताया कि अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक सामने विवेक कुशवाहा की कैंटीन है।

जिससे चार दिन पूर्व उसका विवाद हुआ था। पिता यश कारण भदोरिया ने बताया कि आनंद रोज की तरह गुरुवार को दुकान खोलने के लिए गया था। रात को दस बजे तक घर नहीं आने पर पत्नी रेखा देवी ने फोन किया तो राजा भदौरिया ने कहा कि दुकान बंद कर यहां से निकल रहे है और देर रात तक वह घर नहीं आया तो उसकी खोज परिजनों ने की। इधर, देर रात तक खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला। अगली सुबह जलाल गांव के लोगों ने खेत के पास शव पड़ा देखा। इस पर पुलिस को सूचना दी।
पिता यश कारण भदौरिया ने बताया कि उसके तीन बेटे थे। अमित सबसे बड़ा बेटा था। राजा दूसरे नंबर का बेटा था। और नारायण तीसरे नंबर को उसका बेटा था। जो बाहर रहता है। राजा भदोरिया श्रीनगर अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था।
हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक राजा भदोरिया के पिता यश कारण भदोरिया ने कैंटीन संचालक धीरू व विपिन पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। वहीं युवक के शरीर पर कई गोलियां के निशान भी मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पिता व मृतक के भाई के द्वारा अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
