Bareilly: होली के रंगों से स्किन पर हो गया है रिएक्शन तो इसे न करें नजरअंदाज, जानें एक्सपर्ट की सलाह

Bareilly: होली के रंगों से स्किन पर हो गया है रिएक्शन तो इसे न करें नजरअंदाज, जानें एक्सपर्ट की सलाह

बरेली, अमृत विचार। होली रंगों का त्योहार है, जिसमें लोग एक दूसरे को जमकर अबीर गुलाल लगाते हैं। लेकिन होली के बाद अक्सर लोगों को रूखी और बेजान त्वचा के साथ दाद-खाज, खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

जिससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग कई देसी नुस्खों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जिससे कभी-कभी त्वचा की रौनक वापस आने के बजाय और चली जाती है। कभी- कभी तो देसी नुस्खे त्वचा के लिए घातक भी साबित हो जाते हैं।

इस पर जिला अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा विशेषज्ञ डॉ. त्रिभुवन प्रसाद का कहना है कि होली के बाद किसी के भी शरीर पर अगर किसी भी प्रकार का रिएक्शन या एलर्जी दिखाई देती है तो अपने स्तर पर किसी भी तरह का इलाज करने की कोशिश न करें। इससे आपकी त्वचा और भी खराब हो सकती है। बल्कि इसके बजाय बिना किसी देरी के त्वचा विशेषज्ञ को दिखाकर अपना इलाज करवाएं और उनकी सलाह से ही उपचार करें। ताकि त्वचा में होने वाली समस्या और ज्यादा न बढ़ सके।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: यूपी मदरसा एजुकेशन एक्ट असंवैधानिक करार, मौलाना शहाबुद्दीन बोले- सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे