Bareilly News: सैटेलाइट पर हादसे में कासगंज के युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टेशन पर बीती रात हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, कासगंज जिले के गंजडुण्डवारा का रहने वाला 34 वर्षीय विजय कुमार वर्मा के पिता की ज्वैलरी की दुकान है, जहां विजय भी अपने पिता की मदद करता था।
वहीं शुक्रवार को विजय हरिद्वार जाने की बत कहकर घर से निकला था। इस बीच बरेली में सैटेलाइट बस अड्डे पर बीती रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: यूपी मदरसा एजुकेशन एक्ट असंवैधानिक करार, मौलाना शहाबुद्दीन बोले- सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे
