लखनऊ: भगत सिंह और लोहिया के गणतंत्र और समाजवाद का सपना अभी अधूरा
लखनऊ, अमृत विचार। शहीदे आजम भगत सिंह की शहादत दिवस और लोहिया की जयंती के अवसर पर आयोजित "लोहिया-भगत समदर्शिता, गणतंत्र व समाजवाद" विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक दीपक मिश्र ने कहा कि भगत सिंह और राममनोहर लोहिया समदर्शी व समान विचारधारा वाले महापुरुष थे । दोनों ने भारत को आजाद कराकर यहां शोषण विहीन समतामूलक समाजवादी गणतंत्र की स्थापना का स्वप्न देखा ।
भगत के रोमानी समाजवाद को लोहिया ने सिद्धांत में ढाला और आदर्श राजनीति की आधारशिला रखी । भगत ने आजाद की अगुवाई में हिंदुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक सेना का गठन किया तो लोहिया ने समाजवादियों को एकत्र कर गण सेना बनाया था । दोनों समतामूलक समृद्धि के पैरोकार थे । दोनों के समावेशी गणतंत्र और सशक्त समाजवाद का सपना अभी अधूरा है ।
दीपक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दौरान पार्टी प्रचार के इतर हम सभी ने निर्णय लिया है कि गणतंत्र सशक्तीकरण अभियान चलायेंगे जिसमें शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा । इस अभियान में बुद्धिजीवियों, कलमकारों, कलाकारों, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं का साथ लिया जाएगा । रोज राष्ट्र से जुड़ा एक सवाल सार्वजनिक रूप से पूछा जाएगा और प्रतिदिन दो घंटे जनसंपर्क कर विवेकपूर्ण मतदान के लिए जागरुक किया जाएगा । यह अभियान यथासंभव पूरे देश में चलेगा । राजनीति में यह भटकाव सैद्धांतिक पक्ष के कमजोर होने से है ।
उन्होंने कहा कि सार्थक बहसों के परिणाम सदैव सकारात्मक होते हैं । मोदी और भाजपा के नेता आजाद, भगत, सुभाष, लोहिया, लोकनायक जय प्रकाश का नाम लेते हुए कभी इनकी विचारधारा समाजवाद की बात नहीं करते रहे, आज के ट्वीट में प्रधानमंत्री द्वारा समाजवाद का उल्लेख करना लोकबहसों का ही परिणाम है । लोहिया हमेशा लोक बहस चलाने के पक्षधर रहे । संगोष्ठी में प्रो. मनोज पांडे, प्रो.दीपक राय, लोकगायिका संगीता, सोनम, प्रो. ब्रजेश, अवनीश, हिमांशु मिश्र , अभयशंकर, क्रिकेटर अरुण समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे । अंत में गणतंत्र की मजबूती के लिए शपथ लिया गया । शत - प्रतिशत मतदान जरूरी एक ऐसा चले अभियान जरूरी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: विश्व क्षय रोग दिवस कल, संकल्प से टीबी मुक्त होगा भारत!