Kanpur: प्लॉट का दिया झांसा...शिक्षक दंपति से हड़प लिए 29 लाख रुपये, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में प्लॉट का झांसा देकर शिक्षक दंपति से 29 लाख हड़पे

कानपुर, अमृत विचार। प्लॉट का झांसा देकर प्रापर्टी डीलर ने शिक्षक दंपति के 29 लाख रुपये हड़प लिए। कब्जा दिलाने का दबाव बनाने पर प्रापर्टी डीलर ने दंपति को झूठे मुकदमें में फंसा कर जान से माने की धमकी दी। पीड़ित ने पनकी थाने में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

कानपुर देहात के डेरापुर निवासी पूनम देवी व उनके पति विनोद कुमार प्राथमिक विद्यालय डेरापुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पूनम के मुताबिक उनकी पोस्टिंग हरदोई माधवगंज स्थित स्कूल में होने के दौरान वह परिवार समेत पनकी में किराए का मकान लेकर रहने लगी थी। 

इस दौरान उन्होंने पनकी निवासी प्रापर्टी डीलर प्रशांत कुमार सिंह व उसके भाई प्रवीण कुमार से 100 वर्ग मीटर का 11 लाख रुपये में प्लॉट खरीदा। प्लॉट निर्माण की बात कह प्रशांत ने पूनम से अलग-अलग तिथियों में 18 लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि निर्माण के बाद प्रशांत प्लॉट देने के नाम पर आनाकानी करने लगा। कुछ समय बाद जानकारी हुई कि प्रशांत ने प्लॉट किसी अन्य को बेंच दिया। 

विनोद के मुताबिक दबाव बनाने पर कुछ युवकों ने पत्नी के हरदोई स्थित स्कूल में जाकर फर्जी मुकदमें में फंसा कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पनकी पुलिस ने शिकायत की। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: स्पेशल कोच के बाथरूम में घुसते ही सफाईकर्मी ने देखा कुछ ऐसा...निकल पड़ी चीख, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार