लखनऊ: होली पर माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की नजर, इस बार बनाया यह अनोखा प्लान!, अफवाह फैलाई तो खैर नहीं!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। होली पर राजधानी पुलिस अलर्ट हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस बार पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। बता दें कि लखनऊ में 3500 स्थानों पर कल होलिका देहन का कार्यक्रम है। 9 स्थानों पर शोभा यात्रा निकलेगी तो वहीं 10 जगहों पर मेले का कार्यक्रम है। 

इसको लेकर 10 कंपनी PAC और 2 कंपनी पैरामिलार्टी फ़ोर्स राजधानी में तैनात रहेगी। इसके साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया प्लेटफार्म नजर रहेगी। अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी सख्त कार्यवाई। चौक मे बनेगा कण्ट्रोल रूम। कण्ट्रोल रूम में पुलिस, लोक निर्माण, विधुत और मेडिकल की टीम रहेगी मौजूद। यह पूरी जानकारी DCP सेंट्रल रवीना त्यागी ने दी है। 

यह भी पढे़ं: पीलीभीत: पीलीभीत: होली पर रहेगा भद्रा का साया, होलिका दहन को मिलेगा 1.13 घंटे का समय...जानिए कब और कैसे करें पूजन

संबंधित समाचार