Kanpur: थाने से 50 मीटर की दूरी पर सराफा कारोबारी से हुई टप्पेबाजी; इस तरह टप्पेबाजों ने दिया चकमा...पांच लाख का माल लेकर फरार
पीड़ित का आरोप- चंद कदम की दूरी होने के बावजूद एक घंटे बाद पहुंची पुलिस
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थाने से 50 मीटर की दूरी पर टप्पेबाजों ने सराफा कारोबारी महेश वर्मा के पिता को निशाना बनाया। आरोपियों ने सराफा कारोबारी के पिता देवदत्त वर्मा से टप्पेबाजी कर दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये के जेवरात ले गए। सराफा कारोबारी ने आरोप लगाया कि थाने से चंद कदम की दूरी होने के बावजूद चकेरी पुलिस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। सराफा कारोबारी के पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने के बाद चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची।
चकेरी के अहरिवां स्थित राजा मार्केट निवासी सराफा कारोबारी व उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया कि चकेरी थाने से करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित नीलकंठ मार्केट में उनकी महेश ज्वैलर्स के नाम सराफा दुकान है। बताया कि दुकान में पिता देवदत्त वर्मा व भाई सुरेश बैठते है। शनिवार करीब एक बजे भाई दुकान से बाहर निजी काम से गए हुए थे।
इस दौरान स्कूटी सवार दो अधेड़ उम्र के व्यक्ति दुकान पहुंचे। जिसमें से एक ने खुद को कार कंपनी का मैनेजर बताते हुए जेवरात खरीदने की बात कह कर टप्पेबाजों ने पिता को झांसे में ले लिया। जिसके बाद टप्पेबाजों ने दुकान से एक सोने की चेन, तीन अंगूठी समेत करीब पांच लाख का माल ले गए। कुछ देर बाद जब भाई दुकान वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई।
जिसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी टप्पेबाज कैद हो गए। पीड़ित देवदत्त वर्मा ने बताया कि दुकान में आए टप्पेबाजों ने पहले बिछिया खरीदी। इसके बाद उन्होंने दान देने की बात कह कर पूजा करने की बात कह कर उन्हें झांसे में ले लिया।
पूजा के नाम पर बिछिया सोने के जेवरात में छुआने की बात कह कर दुकान में रखी उनकी चेन और पिता के हाथ से तीन अंगूठी उतरवा कर एक नोट में रखकर लपेट दिया। इसके बाद जेवरात को एक बॉक्स में करके रखने की बात कही, जिसके बाद पलक झपकते ही टप्पेबाज मौका देखकर जेवरात लेकर फरार हो गए।
