प्रयागराज: शराब न पिलाने पर दबंगों ने शिक्षक को बुरी तरीके से पीटा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नैनी, प्रयागराज, अमृत विचार। थाना करछना अंतर्गत भुंडा चौकी के भडे़वरा गांव में शराब नहीं पिलाने पर एक शिक्षक की दबंगों ने पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। 

भड़ेवरा निवासी शिक्षक प्रवेश ओझा पुत्र उमाकांत ओझा बाजार में एक दुकान पर बैठा था। उसी दौरान बगल के गांव का एक युवक वहां आया और शिक्षक प्रवेश ओझा को बहला कर उसे भुंडा गांव ले गया। वहां एक मुर्गी पालन के पास उसे जबरदस्ती अंदर बंद करके कुछ युवकों ने उनसे रुपए मांगे। 

उन्होंने कहा रुपए नही है तो उन्होंने कहा चलो शराब ही पिला दो। इससे जब इंकार कर दिया तो उन्होंने लाठी–डंडा और बेल्ट से पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गया। किसी प्रकार वह उन लोगों के चंगुल से छूटकर निकल भागा। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। कुछ महीने पहले इसी जगह पर एक युवक को इतना पीट दिया था कि वह काफी दिनों तक कोमा में था। 

यह भी पढे़ं: लखनऊ: होली पर पूरे प्रदेश को मिलेगी निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सीएम योगी के निर्देश पर कार्य में जुटे अफसर!

संबंधित समाचार