हरदोई: झोपड़ी में लगी आग में विधवा के 'अरमानों' की जली होली, सब कुछ हो गया खाक

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। गरीबी में गुज़र कर रही विधवा मुन्नी देवी ने तमाम मुश्किलें पार करते हुए होली की तैयारी की, लेकिन उसी बीच आग की एक चिंगारी ने उसका सारा कुछ जला कर राख कर दिया। इतना ही नही सिर्फ आंसुओ के सिवा उसके पास कुछ भी नहीं बचा।

बताया गया है कि हरपालपुर थाने के महितापुर की मुन्नी देवी के पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। मुन्नी देवी गांव के बाहर झोपड़ी डाल कर गुज़ारा कर रही थी। शनिवार की दोपहर अचानक आग की एक चिंगारी ने उसकी झोपड़ी को अपनी आगोश में लेते हुए उसका मवेशी, वहां रखे कपड़े-लत्ते, अनाज, बर्तन, साइकिल, स्कूटी के अलावा सारा घरेलू सामान राख हो गया। 

आग ने उसे दाने-दाने का मोहताज बना कर उसकी गरीबी का मज़ाक उड़ाया। खुद मुन्नी देवी का कहना है कि होली से पहले ही उसके अरमानों की होली जल गई। अब सिर्फ उसकी आंखों में आसुंओ के सिवा और कुछ भी नहीं बचा।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: शराब न पिलाने पर दबंगों ने शिक्षक को बुरी तरीके से पीटा, केस दर्ज

संबंधित समाचार