कानपुर में फर्जी कूपन से आनंदेश्वर बाबा के नाम पर फ्रॉड; बिगेस्ट होली इवेंट के नाम पर वसूली एंट्री फीस
कानपुर, अमृत विचार। आनंदेश्वर मंदिर में बिगेस्ट होली इवेंट में शामिल होने के नाम पर भोले के भक्तों से अवैध तरीके से पैसा वसूला गया। सोशल मीडिया पर इवेंट की पर्ची वायरल होने पर लोगों ने जमकर टिकट खरीदे। आनंदेश्वर मंदिर के महाराज वशिष्ठ गिरि ने पुलिस से शिकायत की है।
हर साल होली पर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में बाबा का श्रृंगार और फूलों की होली होती है। इसी आयोजन की आड़ में कुछ जालसाजों ने फायदा उठाया और बिगेस्ट होली इवेंट के नाम पर कूपन डिजाइन करके सोशल साइटों पर वायरल कर दिया। इस पर लोग शुल्क और आयोजन के बारे में पूछने लगे। जिस पर बताया गया कि सिंगल व्यक्ति के 300 रुपये और जोड़े पर 500 रुपये एंट्री फीस होगी।


कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि बाबा का श्रृंगार होगा, डीजी व ढोल पर नाच-गाना के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। यह आयोजन 29 मार्च को दोपहर दो बजे से होगा। इसके बाद लोग कूपन खरीदने लगे। इसकी जानकारी होने पर मंदिर के महाराज वशिष्ठ गिरि ने डीसीपी सेंट्रल से शिकायत की। महाराज ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। आरोपी का नाम पता चल गया है।
