Kanpur: स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में विजिलेंस टीम का छापा; चेनपुलिंग कर भागा टीटीई, दूसरे के पास से मिले हजारों रुपये
कानपुर, अमृत विचार। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 12004 में शनिवार को विजिलेंस टीम ने छापा मारा। टीम को देखकर टीटीई आनंद ने चेनपुलिंग कर दी और कूदकर भागने लगे। विजिलेंस टीम ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। उसके पास बैग नहीं मिला।
दूसरे टीटीई अनुदीप के पास 13000 रुपये अतिरिक्त मिले। बाकी तीन अन्य टीटीई से भी पूछताछ के बाद तलाशी ली गई। एक माह में दूसरी बार अतिरिक्त कैश के साथ टीटीई पकड़े गए हैं।
दिल्ली से लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस जब सेंट्रल पहुंचने वाली थी, उससे पहले टीटीई को पता चल गया कि विजिलेंस टीम मुस्तैद है। इस पर टीटीई आनंद ने ट्रेन रुकने से पहले ही चेनपुलिंग कर दी और बैग लेकर भागने लगा।
यह देख विजिलेंस टीम ने घेराबंदी करके पकड़ लिया, लेकिन उससे बैग बरामद नहीं हुआ। वहीं पकड़े गए दूसरे टीटीई अनुदीप के पास 13000 रुपये मिले। ट्रेन के अन्य तीन टीटीई डीके पांडेय, प्रेम प्रकाश पांडेय और देवेंद्र पासवान की भी तलाशी हुई, लेकिन कोई अनियमितता नहीं मिली।
विजिलेंस टीम की रिपोर्ट पर आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह ने चेनपुलिंग के मामले में टीटीई आनंद के खिलाफ रेलवे एक्ट 141 के तहत मामला दर्ज कराया है। बीपी सिंह ने बताया कि एक हजार रुपये जुर्माना देने पर मामला खत्म हो जाएगा। वहीं अतिरिक्त कैश के मामले में विजिलेंस टीम अपनी रिपोर्ट होली बाद रेलवे अधिकारियों को सौपेगी।
स्वर्ण शताब्दी में विजिलेंस टीम के छापे की जानकारी हुई है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।- आशुतोष सिंह, डिप्टी सीटीएम, सेंट्रल
