कासगंज: नगर पालिका में भ्रष्ट्राचार मामले में पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन, कर्मचारियों में खलबली
गंजडुंडवारा, अमृत विचार: नगर पालिका परिषद मे अनिमियतता, क्षेत्र मे सुविधाओं के अभाव व भ्रष्ट्राचार के मामले में अपर जिलाधिकारी आरके पटेल ने समाचार पत्रों की खबरों एवं सभासदों की शिकायतों का संज्ञान लिया है और मामले की जांच का आदेश करते हुए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
इस जांच कमेटी में विधुत विभाग, जल निगम, सड़क विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं सहायक लेखाधिकारी सहित उपजिलाधिकारी पटियाली को शामिल किया गया है। जो अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मामले की जांच करेंगे। गठित जांच कमेटी जलभराव, संरक्षित तालाब में प्रदूषण, 15वें वित्त में ग्राट, आय व्यय, पालिका में आयी ग्राट, ठेकदारों द्वारा नाली के जालों को गुणवक्ता पूर्ण नहीं लगाए जाना एवं निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के प्रयोग सहित अनेक बिन्दु पर जांच कर रिर्पोट अपर जिलाधिकारी को सौपेगी।
जांच कमेटी की गठन की सूचना के बाद पालिका के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। आपको बता दे कि बीती दो मार्च को हुई पालिका बोर्ड बैठक के 11 सभासदों द्वारा बहिष्कार के बाद मामले के बाद में तूल पकड़ा था और अनेक सभासदों द्वारा बैठक को नियम विरुद्ध करा लिये जाने का आरोप भी लगया गया था एवं मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों से की गयी थी। वहीं समाचार पत्र में भी प्रतिदिन नगर की समस्याओं को जोरशोर से उठाया जा रहा था। जिसका जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया।
यह भी पढ़ें- कासगंज में 1460 स्थानों पर होगा होलिका दहन, सुरक्षा को लेकर पांच जोन और 40 सेक्टर में बांटा जिला
