Holi 2024: शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं...प्रमुख चौराहों पर खाकी रहेगी तैनात, रूटमैप तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में होली के त्योहार को लेकर डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों संग की बैठक

कानपुर, अमृत विचार। होली पर नशे में धुत होकर वाहन दौड़ाने से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूटमैप तैयार किया है। सोमवार सुबह से शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद होकर नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाएगी। प्रत्येक चौराहों पर दो टीएसआई, चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी व पांच से छह होमगार्ड तैनात रहेंगे, जो ब्रीथ एनालाइजर से दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों की जांच करेंगे। शराब के नशे में धुत पाए जाने पर भारी चालान किया जाएगा। 

शहर में होली के त्योहार में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है। होली के त्योहार को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने हुड़दंगियों के खिलाफ अभियान चलाने के व्यापक इंतजाम किए है। डीसीपी ट्रैफिक ने सोमवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए। 

उन्होने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर करीब 435 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिनमें सभी जोन के टीआई क्षेत्र में आठ घंटे तक गश्त में रहेंगे। साथ ही चौराहों पर दो-दो टीएसआई, चार-चार हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व होमगार्डों की तैनाती की जाएगी। 

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बताया कि पुलिस का फोकस ड्रिंक एंड ड्राइव व तीन सवारी वाहनों पर रहेगा। यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए प्रमुख चौराहो व संवेदनशील इलाकों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Cyber Fraud: पापा बचा लो, नहीं तो ये लो जेल भेज देंगे…साइबर ठग ने निकाला नया पैतरा और खाते से उड़ा दिए रुपये

संबंधित समाचार