कौशांबी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1841 लीटर देसी कच्ची शराब के साथ 46 तस्करों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं होली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए जिले भर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आज पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बनाने के ठिकानों पर एक साथ छापा मारकर 46 शराब तस्करों के साथ 1841 लीटर कच्ची देसी शराब बरामद की।

पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर सूचना पर अवैध शराब बनाने के अड्डों पर पुलिस टीम द्वारा छापा मारकर इस धंधे में लिप्त 46 तस्करोंको गिरफ्तार किया गया है मौके पर भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया है। शराब बनाने के ठिकानों से मिले 116 कुंतल लहन को पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: समिट बिल्डिंग में मारपीट का एक और VIDEO हुआ वायरल, शराब के नशे में युवकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

संबंधित समाचार