बहराइच: भतीजे के विवाद में पूर्व शासकीय अधिवक्ता को पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच
बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला अकबरपुरा निवासी एक युवक को कुछ लोग पीट रहे थे। इसका विरोध उसके चाचा पूर्व शासकीय अधिवक्ता ने किया तो सभी ने सर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला अकबरपुरा निवासी इकबाल पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता हैं। इस समय वह दीवानी न्यायालय में वकालत करते हैं। जिला अस्पताल में भर्ती वकील का कहना है कि सोमवार डेढ़ बजे जब वह सोकर उठे तो भतीजे के शोर की आवाज आई।
उन्होंने बताया कि मोहल्ले के ही सकलैन, अर्श और सहबाज ने भतीजे को मंदिर के सामने खींचकर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद जब वह बीच बराव कराने पहुंचे तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई है। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल वकील ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडे ने बताया कि केस दर्ज किया जा रही है। जांच के बाद गिरफ्तारी होगी।
ये भी पढ़ें -Video: मुख्तार अंसारी की हालत स्थिर, पेट सम्बन्धी परेशानी का चल रहा इलाज
