शाहजहांपुर: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, तीन घायल
खुटार/शाहजहांपुर, अमृत विचार। खुटार-पुवायां हाईवे पर सोमवार शाम गुटैया पुल पर बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक शव पड़े रहे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वहीं, सूचना पर पहुंची पुवायां पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। साथ ही हादसे में क्षतिग्रस्त हुई दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है। उधर, हादसे की जानकारी पाकर परिजन भी रोते बिलखते पहुंच गए। जिससे मृतकों के घर कोहराम मचा हुआ है।
खुटार क्षेत्र के गांव कुंभिया माफी निवासी सुरजीत कुमार होली त्योहार पर सोमवार को गांव के ही रहने वाले सचिन कुमार (18), पंकज कुमार (19) के साथ बाइक से कस्बा पुवायां के गांव गुलरिया निवासी अपने साढ़ू नवीन के घर गया था।
उधर, कस्बा सिंधौली के गांव आदमपुर उत्तरी निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार कस्बा पुवायां के गांव नत्थापुर निवासी अपने ससुर 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद के साथ बाइक लेकर जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर के गांव खमरिया पट्टी रिश्तेदार के यहां होली दुआरे पर गए हुए थे। शाम को बाइक से वापस घर लौट रहे थे।
पुवायां सीमा पर गुटैया पुल के समीप राजेश कुमार और सुरजीत कुमार की बाइक आमने-सामने टकराने से सड़क पर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सचिन, पंकज राजेंद्र प्रसाद गंभीर घायल हो गए। एंबुलेंस से सचिन और पंकज को खुटार अस्पताल और राजेंद्र प्रसाद को पुवायां अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सूचना पर कोतवाली पुवायां के अपराध निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। जहां युवकों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच निकले लाट साहब के जुलूस, जूतों-चप्पलों से हुआ स्वागत
