बरेली: अब पुलिसवाले हुए रंगों में सराबोर, गानों पर जमकर मचाया धमाल
बरेली, अमृत विचार। जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्वक निपटन के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। जिसके बाद होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर जमकर मस्ती की और गानों पर थिरके। साथ ही गले लगकर होली की शुभकामनाएं दीं।

बता दें, माहे रमजान और होली के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन काफी दिनों से मुस्तैद है। शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारी दिन रात जुटे हुए थे। वहीं सोमवार को धूमधाम और हर्षोल्लास से होली का पर्व निपटने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

जिसके बाद आज पुलिस लाइन के साथ महिला थाना और अन्य जगहों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर अबीर गुलाल लगाया और एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन में ढोल-नगाड़े और डीजे हिंदी, पंजाबी और हरियाणवी गानों पर पुलिसकर्मी घंटों थिरकते रहे।

इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उन पर पानी की बौछार करती रहीं। वहीं चौकी चौराहा स्थित महिला थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली। जहां उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए गानों पर खूब धमाल मचाया।

वहीं इसके साथ ही जिले के लगभग सभी थानों में भी पुलिस कर्मियों ने हर्ष उल्लास से एक दूसरे पर रंग लगाकर होली का पर्व मनाया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: होली की खुशियां मातम में बदलीं, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
