बरेली: SSP ऑफिस के पास होली के दिन चोरी, चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में हाथ किया साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र में एसएसपी ऑफिस से चंद कदम की दूरी पर सर्किट हाउस चौराहा के पास होली के दिन चोरों ने एक बंद इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम को निशाना बना डाला। चोरों ने यह घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे अंजाम दी।

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब शोरूम स्वामी आज सुबह दुकान खोलने पहुंचा। इस दौरान शोरूम में तोड़-फोड़ और सामान अस्त-व्यस्त देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद वारदात से तत्काल पुलिस को अवगत कराया गया। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। साथ ही तहरीर के आधार पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वहीं चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें नकाबपोश अपराधियों ने छत की तरफ से सेंध लगाकर शोरूम में प्रवेश किया, इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस वारदात के खुलासे के लिए जुट गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: अब पुलिसवाले हुए रंगों में सराबोर, गानों पर जमकर मचाया धमाल 

संबंधित समाचार