बरेली: बिना टिकट लोगों को यात्रा करना पड़ा महंगा, चेकिंग स्टाफ ने वसूला 5.72 लाख का जुर्माना

सात दिन में टिकट चेकिंग स्टाफ ने 1084 मामलों में वसूला 5.72 लाख का जुर्माना

बरेली: बिना टिकट लोगों को यात्रा करना पड़ा महंगा, चेकिंग स्टाफ ने वसूला 5.72 लाख का जुर्माना

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: होली पर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ ही। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने बिना टिकट और अनियमित टिकट पर सफर किया। बरेली जंक्शन टिकट चेकिंग स्टाफ ने सात दिनों में ट्रेनों में ऐसे 1084 मामलों में कार्रवाई कर 5.72 लाख का जुर्माना वसूला।

20 मार्च को 207 मामलों में 110000, 21 मार्च को 205 मामलों में 110600, 22 मार्च को 180 मामलों में 96000, 23 मार्च को 210 मामलों में 110500, 24 मार्च को 180 मामलों में 84600, 25 मार्च को 46 मामलों में 25000, 26 मार्च को 56 मामलों में 36 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवाओं के लिए सरकार दे रही 25 लाख तक का लोन, लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस