पंतनगर: “क्रिकेट के भगवान” मास्टर ब्लास्टर पहुंचे पंतनगर, बस कुछ देरी में कैंची पहुंच करेंगे बाबा के दर्शन

पंतनगर: “क्रिकेट के भगवान”  मास्टर ब्लास्टर पहुंचे पंतनगर, बस कुछ देरी में  कैंची पहुंच करेंगे बाबा के दर्शन

पंतनगर, अमत विचार। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर बृहस्पतिवार को कुमाऊं दौरे पर पहुंचे हैं वे बतौर मुख्य अतिथि पंतनगर में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद उनका कैंची धाम दर्शन के साथ ही नैनीताल और कौसानी भ्रमण का कार्यक्रम बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार सचिन और उनके मित्र 11.50 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचें अब यहां से उनके सीधे कैंची धाम जाने की संभावना है, जहां दर्शन के बाद उनको नैनीताल में प्रवास करना है। तेंदुलकर परिवार के चार दिनी इस भ्रमण में रानीखेत, अल्मोड़ा, कौसानी और मुनस्यारी भी जाने की संभावना है। 31 मार्च को उन्हें इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 7157 से 12.30 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी है।