हरदोई: मां का आरोप- बाइक सवार ने बच्चे को गोद से छीन कर सड़क पर फेका, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। नशे की हालत में तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों ने महिला की पिटाई करते हुए उसके चार वर्षीय बच्चे को गोद से छीन कर सड़क पर फेंक दिया। सिर में गहरी चोंट पहुंचने से उसकी मौत हो गई। लेकिन गांव वालों के मुताबिक पुलिस का कहना है बच्चा बीमार था, उसके सिर में कोई चोंट नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि बघौली थाने के चनोखर निवासी अखिलेश पंजाब में रह कर वहां मजदूरी करता है। उसकी पत्नी सोनी 4 वर्षीय इकलौते बेटे शिवांश और तीन बेटियों के साथ गांव में रह रही है। सोनी ने बताया कि बुधवार की शाम को गांव के कुछ लोग नशे की हालत में बीच गांव में बाइक दौड़ा रहे थे। 

जिस पर सोनी ने किसी हादसे के डर से उन्हे ऐसा करने से रोका, उसी से तिलमिला कर पहले तो उन लोगों ने सोनी को पीटा और फिर गोद से उसके इकलौते बेटे शिवांश को छीन कर आरसीसी सड़क पर फेंक दिया। सिर में गहरी चोंट लगने से शिवांश बेहोश हो गया। गुरुवार की सुबह घर वाले उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ला रहे थे,उसी बीच उसकी मौत हो गई। 

शिवांश के चाचा विमलेश ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें गांव निवासी गुड्डू पुत्र डोरेलाल,उसके पुत्र प्रदीप और प्रमोद पुत्र महेश का नाम लिखा है। वही पुलिस का कहना है कि गांव वालों ने बताया कि बच्चा बीमार रहता था,उसके कोई ज़ाहिरा चोंट नहीं है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले सीएम योगी- आपके एक वोट ने दिलाया आस्था को सम्मान

 

संबंधित समाचार