लखनऊ: शराबी बेटे ने मां से ज्वैलरी छीनने का किया प्रयास, बहनों ने विरोध किया तो कैंची से कर दिया ताबड़तोड़ वार

पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की जांच

लखनऊ: शराबी बेटे ने मां से ज्वैलरी छीनने का किया प्रयास, बहनों ने विरोध किया तो कैंची से कर दिया ताबड़तोड़ वार

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई थाने में एक महिला ने बेटे के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि बेटे ने उनकी ज्वैलरी छीनने की कोशिश की। बीच-बचाव में आरोपी ने अपनी बहनों पर कैंची से ताबड़तोड़ कई वार कर उन्हें जख्मी कर दिया।

कैसरबाग के दरबारी लाल का हाता निवासी सरोज ने बताया कि बेटा अमन रावत शराब पीकर आए दिन पारिवारिक सदस्यों से मारपीट करता है। उनका आरोप है कि नशे की तलब को पूरा करने के लिए रुपयों की मांग करता है। इंकार करने पर कई बार उसने मारपीट भी कर चुका है। बेटे से परेशान होकर वह होली पर बेटी रीमा और मोनी को लेकर पीजीआई के तेलीबाग स्थित मायके आ गई थीं। 

तड़के करीब 4 बजे बेटा अमन मायके पहुंचा और गाली-गलौज कर उनके कुंडल छीनने लगा। चीख पुकार सुन मदद को दौड़ी बेटी मोनी और रीमा पर अमन ने कैंची से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। हमले में मोनी गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े युवक को कार ने रौंदा, मौत