Auraiya में बदमाश बेखौफ...दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण करने का किया प्रयास, पूरी घटना CCTV में कैद
औरैया में छात्रा का अपहरण करने का किया प्रयास
औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर चौराहे के पास बेखौफ बदमाशों ने बाइक से दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया। छात्रा के चिल्लाने पर उसे छोड़कर बदमाश निकले।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के तिलकनगर जमालशाह निवासी अमन खान पुत्र सलीम खान ने शनिवार को सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे मेरी बहन मुस्कान उम्र करीब 10 वर्ष अपने स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस आ रही थी।
तभी हाइवे के पास खानपुर चौराहे के बगल में जनता फर्नीचर वाली गली में बाइक सवार बहिन को जबरदस्ती पकड़कर बाइक पर बैठालकर कहने लगा कि तुम्हारे पापा बुला रहे है। जब मेरी बहन जोर जोर से बचाव बचाव चिल्लाने लगी तो बाइक सवार छोड़कर भाग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई।
वहीं जब परिवहन विभाग की साइट पर बाइक का नंबर चैक किया तो उक्त वाहन भोलन शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला निवासी ग्राम पिंडार्थू जनपद कानपुर देहात के नाम से पंजीकृत है।
सीओ एमपी सिंह ने बताया कि एक बाइक सवार द्वारा लड़की को अपहरण करने का प्रयास किया गया लेकिन लड़की के चिल्लाने पर भाग गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पिंडार्थू कानपुर देहात का रहने वाला है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।