गोंडा: बेसिक शिक्षा विभाग ने आयोजित की 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' कार्यशाला, जानिए किस बात पर हुई चर्चा... 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शनिवार को शहर के एक निजी लॉन में जिला स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएसए की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान व प्राथमिक शिक्षा के सर्वभौमिकीकरण के लिये आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए बीएसए प्रेमचंद यादव ने आईसीडीएस एवं बेसिक शिक्षा के साथ 3-6 वर्ष के बच्चों के 90% मानसिक विकास को ध्यान पर रखते हुए अधिक से अधिक नामांकन पर बल दिया। 

प्राथमिक विद्यालय परसापुर की प्रधानाध्यापिका रूबी खानम एवं मान्या पांडे के मार्गदर्शन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने सरस्वती गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रत्येक ब्लॉक से बाल वाटिका नोडल, संकुल नोडल व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सभी अधिकारियों ने सामूहिक रूप से शाल, मोमेंटो, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र कोमल यादव ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बुनियादी शिक्षा पर खेल के माध्यम से शिक्षा देने की बात कही। एसआरजी कमलेश पांडेय व विनीता कुशवाहा ने नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला। केबी लाल ने उपलब्ध कराई गई शिक्षा कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

जिला समन्वयक हरगोविंद ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मंच संचालन इरफान मोइन व रघुनाथ पांडेय ने किया। कार्यक्रम में एआरपी भजनलाल ,जेपी यादव, राधे रमण, मोहम्मद अनीस ,अशोक सिंह ,राहुल वर्मा, पुष्कर तिवारी , सतवंत वर्मा, अशोक मौर्य , राजदार अहमद आदि उपस्थित रहे।‌

यह भी पढे़ं: अयोध्या: रामलला का दर्शन करने पहुंचे वकीलों ने जमकर काटा बवाल, इस वजह से जताई नाराजगी

संबंधित समाचार