लखनऊ: युवक ने बहन-बहनोई पर रुपये लूटने का लगाया आरोप, कहा- मां से की मारपीट, सिर फोड़ा!
लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में एक युवक ने बहन, बहनोई पर मारपीट कर रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह काम से बाहर गया था। दोपहर करीब ढाई बजे घर लौटा तो बहनोई राजेश कुमार और बहन शिखा जायसवाल मां पार्वती से मारपीट करते मिले। उसे आया देख आरोपी ईंट से सिर पर हमला कर लहूलुहान कर भाग निकले। मां ने बताया कि आरोपी 8 हजार रुपये लूट ले गये हैं। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया, मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढे़ं: रायबरेली: अनियंत्रित रोडवेज ने ट्रक में मारी टक्कर, चालकों में नोकझोंक
