लखनऊ: पल्लवी पटेल ने ओवैसी की पार्टी के साथ किया गठबंधन, सपा की बढ़ेगी टेंशन, वोटबैंक में भी लगेगी सेंध!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी के लिए अब एक नई मुश्किल खड़ी हो सकती है। अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक पल्लवी पटेल ने सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की मानो पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन किया है। इससे साफ है कि पल्लवी पटेल ने अखिलेश के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक अभियान का जवाब पिछड़ा, दलित और मुस्लिम' को एक मंच पर लाकर देंगी।

पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया है। पल्लवी पटेल और ओवैसी के बीच इसको लेकर मीटिंग भी हुई है। दोनों नेताओं की तस्वीर भी सामने आई, पल्लवी पटेल के साथ उनके पति पंकज निरंजन भी मौजूद रहे।

यह भी पढे़ं: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य, परिवार को दी सांत्वना, देखें VIDEO

संबंधित समाचार