संजीव बालियान का सनसनीखेज खुलासा, कल प्रचार के दौरान की गई उनकी जान लेने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर सीट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार रात को प्रचार के दौरान हमला हुआ था। इस दौरान काफिले की कई गाड़ियों पर पथराव किया गया, जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गए। हमला उस वक्त हुआ, जब वो मुजफ्फरनगर में एक जनसभा कर रहे थे।

वहां रविवार को डॉ संजीव बालयान ने मीडिया से बता करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। उनहोंने कहा कि कल प्रचार के दौरान उनकी जान लेने की कोशिश की गई। इस हमले में उनकी हत्या की सुनियोजित साजिश थी। मंत्री ने आरोप लगाया है की मुजफ्फरनगर में प्रचार के लिए जिस गांव में गए थे वहां पर अचानक से छतों और गलियों से भयानक पथराव हुआ जिससे जान भी जा सकती थी।

केंद्रीय मंत्री मुजफ्फरनगर से बीजेपी के प्रत्याशी है और प्रचार के दौरान कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध और अब हमले हो रहे हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: घर से गायब हुई किशोरी, पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा

संबंधित समाचार