अयोध्या: मुख्य आरक्षी ने ली ऐच्छिक पेंशन, तीन हुए सेवानिवृत्त, सभी को समारोहपूर्वक दी गई विदाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद पुलिस में तैनात एक मुख्य आरक्षी ने डेढ़ साल सेवा अवधि बाकी होने के बावजूद रविवार को स्वैच्छिक पेंशन ले ली। वहीं तीन अपनी अधिवर्षिता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए। सभी को पुलिस लाइन में समारोहपूर्वक विदाई दी गई है।  

बताया गया कि पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार सिंह को अभी डेढ़ साल बाद सेवानिवृत्त होना था, लेकिन उन्होंने अपनी स्वेच्छा से रविवार को सेवानिवृत्त ले ली और पेंशन पर चले गए। वहीं पुलिस लाइन में ही तैनात उपनिरीक्षक मुनेश्वर बक्श तथा मुख्य आरक्षी चालक कमलेश कुमार पाण्डेय और अग्निशमन शाखा में चालक के पद पर तैनात पंच बहादुर सिंह अपनी अधिवर्षिता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए। 

सभी को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर और सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर व पुलिस लाइन अरूण कुमार सिंह ने धार्मिक पुस्तक, स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और उपहार देकर विदाई दी।

साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह, उमाशंकर समेत कर्मियों व अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को माल्यार्पण किया और भेंट उपहार दिया।

यह भी पढ़ें:-संजीव बालियान का सनसनीखेज खुलासा, कल प्रचार के दौरान की गई उनकी जान लेने की कोशिश

संबंधित समाचार