Etawah: मानसिक तनाव के चलते सब इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली; मौत, परिजनों में कोहराम, पुलिस महकमे में फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। सिविल लाइन थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर के आत्महत्या कर ली है। दरोगा द्वारा गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने दरोगा के आत्महत्या करने की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार शाम 7 बजे के आसपास सिविल लाइन थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र वर्मा (37) ने किराए के आवास वृंदावन कॉलोनी में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर के जान दे दी। दरोगा के आत्महत्या करने के पीछे पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। 

इटावा सब इंस्पेक्टर 2

सत्येंद्र वर्मा ने अपने सिर में गोली मारी है जिसके बाद सर से गोली आर-पार हो गई है। घटनास्थल पर ही दरोगा सत्येंद्र वर्मा की मौत हो गई है। खून से सनी हुई हालत में दरोगा सत्येंद्र वर्मा को मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंच गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

आत्महत्या करने वाले दरोगा मूल रूप से हरदोई जिले के पुचखोरा गांव के रहने वाले थे। दरोगा सत्येंद्र वर्मा अपने पीछे पत्नी सविता वर्मा और दो मासूम बेटी आस्था और बेटे अनुराग को छोड़ गए हैं। 2018 बैच के दरोगा सतेंद्र वर्मा  अपने पिता की मौत के बाद पुलिस सेवा में आए थे।

दरोगा सत्येंद्र वर्मा की आत्महत्या के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर के बुरा हाल बना हुआ है। आत्महत्या करने की सही-सही वजह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। फॉरेंसिक टीम गहन जांच के लिए पहुंच गई है। दरोगा सत्येंद्र वर्मा के आत्महत्या करने की सूचना मिलने के बाद इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार,पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह,एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी समेत कई पुलिस अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नेशनल इंडिपेंडेंट टीचर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह आयोजित; भक्ति गीतों पर झूमें शिक्षक, खेली फूलों की होली

 

संबंधित समाचार