गोंडा: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कुशीनगर जिले का रहने वाला था मृतक अविरल

मनकापुर, गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की देर रात एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। रेलवे के मेमो सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार की देर शाम एपी इंटर कॉलेज के पास डाउन ट्रैक पर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत की सूचना रेलवे मेमो से प्राप्त हुई। मौके पर मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कुशीनगर जनपद के कुरमौटा छेरिहवा गांव निवासी अविरल सिंह (22) के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें: पल्लवी पटेल ने 2022 के चुनाव को लेकर अखिलेश पर कसा तंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ

संबंधित समाचार