पल्लवी पटेल ने 2022 के चुनाव को लेकर अखिलेश पर कसा तंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ

पल्लवी पटेल ने 2022 के चुनाव को लेकर अखिलेश पर कसा तंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की तारीफ

लखनऊ, अमृत विचार डेस्क। उत्तर प्रदेश में (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) AIMIM के साथ गठबंधन बनाने पर अपना दल (कमेरावादी) नेता पल्लवी पटेल का कहना है, "2022 में एक गठबंधन हुआ और उस गठबंधन का नतीजा ये हुआ कि समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिलीं और वोटिंग प्रतिशत 34% से ऊपर रहा। जिसे पाकर अखिलेश जी ने मान लिया कि पूरा वोट उनका है। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी सभी सहयोगियों को सपा प्रमुख ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हमने लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है और एक नया विकल्प दिया है और हमें पूरा विश्वास है कि जनता हमारा समर्थन करेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत मजबूत नेता हैं, उनमें बहुत कुछ है अनुभव और सामाजिक न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी है। वह पहले से ही हमारे साथ हैं और जहां तक उन्होंने सीटों की घोषणा की है, अगर वह चाहेंगे तो हम वहां प्रचार करेंगे।"

ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को शेरे पूर्वांचल बताने वाला कांस्टेबल होगा सस्पेंड, पढ़ें आपत्तिजनक टिप्पणी