काशीपुर: हाइटेंशन लाइन से टकराई कार, विद्युत आपूर्ति हुई ठप

काशीपुर: हाइटेंशन लाइन से टकराई कार, विद्युत आपूर्ति हुई ठप

काशीपुर, अमृत विचार। बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार हाइटेंशन लाइन के पोल से टकरा गई। दुर्घटना में बिजली के दो खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे आधे शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मौके पर पहुंचे बिजली कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 11 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। उधर कार सवार दो लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गये।

रविवार देर रात को रामनगर से एक फॉर्च्यूनर कार बड़े गुरुद्वारे की ओर जा रही थी। तभी राजकीय पॉलीटेक्निक के ठीक सामने फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर 11 हजार की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में लगे एयर बैग खुल गये और कार का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। गनीमत रही कि एयरबैग खुलने से कार सवार दो लोग सुरक्षित बच गए और वह मामूली रूप से घायल हुए।

कार के टकराने से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त व लाइन टूट गई। जिससे मानपुर रोड हाइडिल से सप्लाई होने वाले क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पोल व लाइन को ठीक किया। जिसके बाद करीब 11 घंटे बाद सोमवार दोपहर एक बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी। मानपुर बिजली घर के जेई सुबोध नेगी ने बताया नुकसान का लगभग 51 हजार का एस्टीमेट बना लिया गया है। दोषी कार स्वामी नुकसान की भरपाई का भरोसा दिया है, इसलिए अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

ताजा समाचार

बाइकसवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौत-आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम किया मार्ग 
गर्भपात के लिए लखनऊ गई दुष्कर्म पीड़िता, हाईकोर्ट ने केजीएमयू प्रशासन को दिया था आदेश-जानिए क्या है पूरा मामला 
चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 सीटों के लाले पड़े :सुप्रिया श्रीनेत
पीलीभीत: रूस में MBBS कर रहे बेटे की गिरफ्तारी का दिखाया डर और ठग लिए 70 हजार, क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक और ठगा 
शराब के लिए नहीं दिए पैसे, तो बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला-ईंट से कुचला शव का सिर  
लखीमपुर खीरी: भीरा पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 48 घंटे बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार