Unnao: वृद्धा का कमरे में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में शव, सोशल मीडिया पर बताया लूट के बाद हत्या, रिपोर्ट में निकला ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। जिला अंतर्गत बारासगवर थाना क्षेत्र के शंभू का पुरवा गांव में वृद्धा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मिला। आस पास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुँचे परिजनों ने मौत को संदिग्ध करार दिया और पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर लूटपाट के बाद वृद्धा की हत्या की खबर वायरल होने लगी। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुयी खबर का खंडन किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि हुयी है। 

बता दें थाना क्षेत्र के दुलीखेड़ा मजरा शंभू का पुरवा गांव के रहने वाले रुद्रपाल यादव ने थाना में तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे की तबियत खराब चल रही थी तो वह रविवार को अपने बेटे को लेकर इलाज के लिये कानपुर गया था। घर में उसकी वृद्ध पत्नी मुन्नी देवी अकेली थी। सोमवार सुबह घर से मुन्नीदेवी काफी देर बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को आशंका हुयी। 

जब कमरे के अंदर पड़ोसी पहुंचे तो मुन्नी देवी का शव पड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। वापस आने पर परिजनों ने मुन्नी देवी की मौत को संदिग्ध करार दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि पति की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

पोस्टमार्ट रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वृद्धा की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर लूट के बाद वृद्धा की हत्या की खबर वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुयी खबर का खंडन किया है।

यह भी पढ़ें- अब तुझे ठोकना है....मुख्तार की मौत के चंद घंटों बाद बांदा जेल अधीक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

 

संबंधित समाचार