बरेली: सफर हुआ महंगा...गर्मी में 10 फीसदी बढ़ा एसी बसों का किराया 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली से दिल्ली का किराया 551 से बढ़कर 605 रुपये हुआ

बरेली, अमृत विचार। रोडवेज की एसी बसों में सोमवार से 10 प्रतिशत किराया बढ़ा दिया गया है, जिससे दिल्ली और लखनऊ का सफर महंगा हो गया है। दरसअल, सर्दी में यात्री कम मिलने के कारण परिवहन निगम ने 10 फीसदी किराया कम कर दिया था, जो अब फिर बढ़ा दिया है।

मुख्यालय ने 31 मार्च तक कम किए गए किराए के साथ एसी बसों का संचालन करने के आदेश दिए थे। अब एक अप्रैल से फिर से एसी बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। बरेली से दिल्ली के लिए एसी बस का किराया 551 से बढ़ाकर 605 कर दिया है। 

बरेली से लखनऊ का किराया 522 से बढ़ाकर 575, गाजियाबाद का 527 से बढ़ाकर 579, मुरादाबाद का 209 से बढ़ाकर 229 और सीतापुर का 349 से बढ़ाकर 370 रुपये किराया कर दिया गया है। एआरएम संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्दी में मुख्यालय के आदेश पर एसी बसों में 10 प्रतिशत किराया कम कर दिया गया था। अब एसी बसों में सर्दी से पहले जो किराया था, उसे लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: आइसक्रीम एजेंसी में दबंगों का तांडव, मालिक के बेटे और भतीजे को बेरहमी से पीटा

संबंधित समाचार