लखनऊ: अवैध शस्त्र बनाने के मामले में 67 आरोपियों पर हुई कार्रवाई, स्थल सीज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के तहत हुई कार्रवाई में अवैध शस्त्र बनाने के आरोप में 67 लोगों पर कार्रवाई की गई, साथ ही, संबंधित स्थलों को सीज कर दिया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स व अन्य विभागों की ओर से कार्रवाई की जा रही है। सघन जांच के लिए 513 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट व 1847 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं। 

पुलिस विभाग की ओर से अब तक 5,33,797 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये हैं। इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 447 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये हैं। 3,864 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। पुलिस विभाग की ओर से 3,129 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 3,422 कारतूस, 47 किग्रा विस्फोटक व 145 बम बरामद कर सीज किये गये। अवैध शस्त्र बनाने वाले 701 स्थलों पर छापे डाले गए।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: कारोबारी व डॉक्टर समेत तीन से 3.41 लाख की ठगी, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

संबंधित समाचार