Kannauj: तय समय से डेढ़ घंटे देर से पहुंचे अखिलेश यादव...समर्थकों ने माला पहनाकर किया स्वागत, देखने वालों का उमड़ा हुजूम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सपा के सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे

कन्नौज, अमृत विचार। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे। यहां वह सीधे पार्टी नेता रामशंकर लोधी के घर पहुंचे। यहां करीब आधे घंटे रुककर वह पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गए। Kannauj Akhilesh 1

अखिलेश यादव के पहुंचते ही समर्थकों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनको देखने के लिए समर्थकों की भीड़ उमड़ी। अखिलेश यादव तय समय से डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे।

Kannauj Akhilesh (1)

बता दें कि, माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान ही कन्नौज से सपा प्रत्याशी का एलान हो जाएगा और अटकलों पर विराम लग जाएगा। भाजपा द्वारा करीब एक महीने पहले ही प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है जबकि प्रमुख प्रतिद्वंद्वी दल सपा से अब तक चेहरा स्पष्ट न होने से पार्टीजन असमंजस की स्थिति में हैं। प्रचार प्रसार को लेकर दिशाहीन महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...25 हजार का इनामी गिरफ्तार, शहर के विभिन्न थानों में 17 मुकदमें दर्ज

संबंधित समाचार