Kanpur Crime: पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...25 हजार का इनामी गिरफ्तार, शहर के विभिन्न थानों में 17 मुकदमें दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

पनकी पुलिस को देर रात मुखबिर से एक बदमाश के किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली। पुलिस ने पनकी कपली अंडरपास के पास बदमाश को आता देख घेराबंदी की। तब उसने फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी। आरोपी सचेंडी थाने में गैंगस्टर एक्ट मामले में 25 हजार रुपये का इनामी था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश कोष्ठा निवासी महावीर नगर, गंगागंज पनकी थानाक्षेत्र बताया। आरोपी के हाथ में लोहे का कुछ औजार मिले। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, बिना नंबर की बाइक व हाथ में लोहे के कुछ औजार मिले है। आरोपी के खिलाफ कई थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट सहित संगीन धाराओं के 17 मुकदमें दर्ज है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: राखी मंडी में लगी भीषण आग...दुकानें व झोपड़ियां जलकर खाक, दमकल व पुलिस मौके पर मौजूद, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार