मथुरा: गर्मी में मथुरावासी हुए परेशान, चार घंटे गुल रही बिजली
मथुरा, अमृत विचार। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है लोगों की बिजली को लेकर परेशानी भी बढ़ती जा रही है। राधिका उपकेंद्र से पोषित 400 केवीए ट्रांसफॉर्मर के पास सेक्शन खोलकर लाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा था, जिस वजह से बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी और छह कॉलोनियों में चार घंटे की बिजली की किल्लत से लोग जूझते रहे।
बता दें, लाइन की मरम्मत का कार्य चलते करीब सुबह 7 बजे से 11 बजे तक शटडाउन किया गया, जिस वजह से छह कॉलोनियां कृष्ण विहार, अजय नगर, मनीष पुरम, नितिन विहार, बृज धाम और गुलाब नगर के निवासी बिजली की सप्लाई ना आने से दिक्कतों का सामना करते रहे।
यह भी पढ़ें- मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को मिला पहला जीआई टैग, डीएम ने की घोषणा
