Farrukhabad: सांसद मुकेश राजपूत का वीडियो वायरल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया ट्टीट, सूप बोले तो...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में सांसद मुकेश राजपूत का वीडियाे वायरल हो रहा

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। सांसद मुकेश राजपूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीति गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वायरल वीडियो पर ट्वीट करने पर सांसद मुकेश ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सूप बोले तो कोई बात नहीं छलनी क्या बोले जिसमे छेद ही छेद। 

सांसद मुकेश राजपूत मंगलवार को आवास विकास स्थित भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में  पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वायरल वीडियो के मामले में सफाई देते हुए कहा कि प्रायोजित तरीके से वीडियो वायरल कराया गया है।

सांसद ने कहा कि इंडिया एयरलाइंस के द्वारा दिल्ली में आयोजित हुई रैली में अलग-अलग विचारधाराओं के दल, जिन्होंने अपनी सरकार में रहते हुए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। अब यह लोग एक मंच पर खड़े होकर भ्रष्टाचार को छिपाने में लगे हैं। 

कभी सार्वजनिक मंचों से एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने वाले दलों ने भ्रष्टाचार छुपाने के लिए इंडिया एयरलाइंस जैसा राजनीतिक मंच बना लिया है। देश की जनता ऐसे सभी राजनीतिक दलों को लोकसभा के चुनाव में खारिज करने वाली है। वायरल वीडियो पर सांसद बोले कि वीडियो प्रायोजित है। 

समाजवादी पार्टी के द्वारा मेरी व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के प्रयास किया गया। मेरे संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी मदद मांगने के लिए जो भी क्षेत्रवासी पहुंचता है उसकी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद कराई जाती है। अखिलेश यादव ने जो ट्वीट किया है, वह गलत है। पहले वह खुद सुधरें और अपनी पार्टी को सुधारें। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि सूप बोले तो बोले छलनी क्या बोले जिसमे छेद ही छेद। 

जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नवल किशोर ने एक जनसभा में श्री राम के उद्धघोष का विरोध किया था। तब अखिलेश यादव ने कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी कभी भी प्रदेश का हित नहीं चाहती है। इस अवसर पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, लोकसभा संयोजक दिनेश कटियार, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी व कृष्ण मुरारी राजपूत आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- UP: भारत गौरव ट्रेन से देश भ्रमण और धार्मिक दर्शन...इतने दिन का विशेष टूर पैकेज, इन शहरों से कराएं बुकिंग

संबंधित समाचार