लखनऊ: पिता लगाता है पानी के बताशे का ठेला, बेटे ने छीन ली पुलिस कांस्टेबल की सर्विस रिवाल्वर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवाल्वर छीन ली। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें आकाश मिश्रा, शशांक मिश्रा और एक नाबालिग शामिल है। ‌

कांस्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर छीनने वाले यह आरोपी कोई कुख्यात अपराधी नहीं है। सामान्य परिवार से आने वाले इन युवकों ने शौकिया अपराध करते हुए इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी मडियांव के जानकीपुरम के रहने वाले हैं। आकाश मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से है। यह सड़क के किनारे पानी के बताशे का ठेला लगाते हैं और इसी से जीवन यापन करते हैं वही शशांक मिश्रा के पिता ड्राइवर है। ‌

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों युवक सामान्य परिवार से आते हैं और ये वारदात इन्होने शौक-शौक में अंजाम दी है। इससे पहले उनके संदर्भ में गैंग बनाकर मारपीट करने की घटनाएं सामने आई है। इस बार इन्होंने पुलिस को निशाना बनाते हुए हेड कांस्टेबल की सर्विस रिवाल्वर छीन ली, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। आरोपियों की क्रिमिनल हिस्ट्री के लिए पड़ताल की जा रही है। आरोपियों के पास से कांस्टेबल की सर्विस रिवॉल्वर व घटना के दौरान प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें -रामपुर : बाइक सवार युवकों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, हालत गंभीर

संबंधित समाचार