मुरादाबाद : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताई मोदी की फुल फॉर्म, बोले- हर योद्धा को मोदी बनना होगा...

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

मुरादाबाद। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहां है कि वोटर को कष्ट होता है यह देख कर की जो पहले ईमानदारी की बात करते थे अब वह बेईमान नजर आते हैं। दिल्ली की जनता कितना ठगा हुआ महसूस करती है। साथ-साथ उन्होंने कहा है कि हर योद्धा को मोदी बनना होगा, मास्टर ऑफ डिजिटल इंफॉर्मेशन।

उन्होंने कहा, भविष्य में हम देश को विकसित भारत बनाने वाले हैं। वहीं विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता देश को टुकड़ों में बाटना चाहते हैं। जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं। हमें उसमे नहीं जाना है, हमें अपनी उपलब्धियां बतानी हैं। वह भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर इकट्ठा करना चाहते हैं। हम भरष्टाचार के खिलाफ जांच करने के लिए जांच एजेंसियों को स्वतंत्र करते हैं। वहीं आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी का आधार झूट पर बना है। एक से बड़ा एक झूठा आम आदमी में है। 

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : अपने दायरे में रहकर काम करो...रुचि वीरा के व्यवहार से दुखी सपा कार्यकर्ता, कहा- जॉब छोड़ पार्टी के लिए किया था चुनाव प्रचार

संबंधित समाचार